Rani Chatterjee Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों में से रानी चटर्जी के वीडियो गाने इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। उनके ये गाने उनके फैंस को दीवाना बना रहे हैं रानी चटर्जी के गाने इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं. रानी चटर्जी का गाना वीडियो ‘मौका के लाभ ला पज़ा में दब ला’ दर्शकों को घायल कर रहा है. इस वीडियो में रानी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है.
एयरप्लेन मोड सिर्फ उड़ान में ही काम नहीं आता, इन 5 जगहों पर भी काम आता है
Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी के गाने ‘
मौका के लाभ ला पजा में दब ला’ का वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव रानी के साथ जोड़ी बनाते नजर आ रहे हैं. रानी के प्यार से परेशान नजर आ रहे हैं खेसारी लाल. वीडियो में दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. रानी चटर्जी और खेसारी लाल के इस गाने को अब तक 34,831,036 बार देखा जा चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है.
दिन-रात रोती रहती थी बच्ची, अनपढ़ बाबा के इलाज ने पार की क्रूरता की हदें
- Advertisement -
इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं
जबकि इसका म्यूजिक अविनाश झा (घुंघरू) ने दिया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का एक गाना वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे इस गाने ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसा हम एक बार फिर से इसलिए कह रहे हैं
क्योंकि ये गाना कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया गलियारों में छाया हुआ नजर आया था. इस वीडियो में
रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं. रात के 12:00 बजे रानी चटर्जी ने
अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाकर खेसारी लाल यादव की रातों की नींद उड़ा दी है. खेसारी और रानी चटर्जी का ये
हिट गाना फिल्म जानम का है. इस गाने का टाइटल ‘पातर पातर पियवा के’ रखा गया है.
- Advertisement -
बालों की हर टेंशन से राहत दिलाएंगे ये 5 मिनरल्स, 20 साल की उम्र से करें ये काम
Rani Chatterjee Video: खेसारी लाल यादव के साथ रानी चटर्जी का हिट गाना
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हरे और गुलाबी रंग की साड़ी पहने रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को
- Advertisement -
टॉप की तरह अपने पीछे चलने पर मजबूर कर दिया है. एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाओं से खेसारी लाल यादव
इस कदर मदहोश हो गए हैं कि उन्हें न दिन का होश है और न ही रात का. खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का
यह सुपरहिट गाना साल 2016 में WWR हमार भोजपुरिया नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.