Saharanpur: सहारनपुर में छेड़छाड़ के आरोपों से परेशान होकर व्यक्ति ने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. पड़ोसियों ने खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस को मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं, घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला नागल थानाक्षेत्र के एक गांव का है. व्यक्ति अपने छोटे भाई और उसकी बीवी द्वारा लगाए जा रहे इल्जामों से परेशान था.
मरने के बाद 23 मिनट बाद जिंदा हुई लड़की तो शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान
इसीलिए उसने ये कदम उठा लिया
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यहां एक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. आस-पास के लोगों को शक हुआ तो वे उस घर में जा पहुंचे. घर में एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था.
- Advertisement -
पूरा फर्श भी खून से लाल हो रखा था. व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर थी. पड़ोस के लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन घायल व्यक्ति की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.
एक साथ पहाड़ के सरकारी स्कूल के 40 बच्चों का सैनिक स्कूल में हुआ दाखिला
Saharanpur: उसने आरोप लगाया कि
पुलिस की मानें तो 58 वर्षीय व्यक्ति अविवाहित है. उसने आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई और उसकी पत्नी हमेशा उस पर छेड़छाड़ का झूठा इल्जाम लगाते हैं. कहते हैं कि वो अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड़ करता है.
इसी कारण उनके घर में हमेशा कलेश रहता है. घटना से एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर उनके बीच पहले बहस हुईथी बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद परेशान होकर वह अपने कमरे में चला गया. उसने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. लेकिन तभी उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां आ गए. उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया.
ये 7 गजब के घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को बनाएगे चमकदार
- Advertisement -
Saharanpur: पुलिस का इस मामले में कहना है कि
बताया जा रहा है की गुप्तांग कटने की वजह से शख्स का खून ज्यादा बह गया जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस अपने तरीके से हर पहलू पर जांच कर रही है. साथ ही परिजनों और ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है