Sapna Choudhary: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी के गाने धूम मचा देते हैं। जब भी डान्सर का कोई नया गाना रिलीज होता है वह आते ही छा जाता है। सपना चौधरी अपने गानों पर जब जोरदार ठुमके लगाती है, तब सारा स्टेज हिल जाता है। हाल ही में डान्सर ने सोशल मीडिया पर नई रील शेयर की है। अपने गाने ‘मेरा बटेउ’ पर सपना ठुमके लगा रही है। यह डांस वीडियो उनके फैंस के लिए किसी धमाके से कम नहीं है।
सपना चौधरी ने पैरट ग्रीन रंग का सूट पहना
जहीर इकबाल के बच्चे की मां बनने के सवाल पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट?
सपना चौधरी ने फैंस के लिए नई रील का तोहफा दिया है । यह डांस वीडियो किसी इवेंट की नजर आ रही है, जिसमें सपना जोरदार ठुमके लगा रही है। लेटेस्ट रील में सपना चौधरी ‘बटेउ’ गाने पर डांस कर रही है। यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो फैंस के बीच वायरल भी हो रहा है। डांस वीडियो में सपना चौधरी ने पैरट ग्रीन रंग का सूट पहना, जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही है। अपने देसी अंदाज में स्टेप करते हुए सपना ने स्टेज पर आग लगा दी है। हजारों फैंस की भीड़ की आगे जब सपना डांस करती है तो लोग उन्हें खड़े के खड़े देखते रह जाते हैं। यहां देखिए सपना का डांस विडियो…
Sapna Choudhary: ऐसा पति चाहिए जो मेरी फोटो को अपनी जेब में रखे
शादी में दूल्हे को नहीं मिली घोड़ी; बारातियों ने दिखाया अनोखा अंदाज
डान्सर जिस गाने पर डांस कर रही है उसका नाम मेरा बटेउ है जिसका हिन्दी अर्थ है मेरा पति।
गाने के जरिए सपना चौधरी कह रही है कि मुझे ऐसा पति चाहिए जो मेरी फोटो को अपनी जेब
में रखे। इस जोरदार डांस पर लोग सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। डान्सर के
कमेन्ट सेक्शन में भी उनके डांस की तारीफ़ों की लाइन लग गई है।
NEWS SOURCE Credit : timesnowhindi