Satsang: लगभग 700 कन्याओं के हाथ पीले करवा चुके है ये स्वामी। लगभग 90 वर्ष के हो चुके स्वामी प्रेममूर्ति, भले ही अविविवाहत हो लेकिन सात जन्मों के रिश्तों के महत्व को बेखूबी निभाना जानते है। तभी तो अब तक लगभग 700 जरुरतमदों की शादियां करवा चुके है और शादी का सारा खर्च खुद वहन करते है और ये कार्य वर्षो से निरंतर जारी है।
स्वामी प्रेममूर्ति की पूरा शहर तारिफ कता नही थकता। स्वामी प्रेममूर्ति ने बताया कि 1966 में कुछ जरुरतमंद परिवार मिले जो पैसे के अभाव में बेटियों के हाथ पीले नही कर पा रहे थे।
अनुराधा नक्षत्र के अनुसार मालामाल होंगी ये राशियां
जरुरतमंद की बेटी की शादी नही रुकेगी
तभी इन्होंने संकल्प लिया कि धन के अभाव में किसी भी जरुरतमंद की बेटी की शादी नही रुकेगी। अब प्रेममूर्ति मानव सेवा संघ संस्था के प्रधान संचालक है जो रोजाना तीनों टाईम सैकंडो लोगों को निशुल्क भोजन करवा रहे है और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य शिविर भी लगवा रह है। स्वामी प्रेममूर्ति करनाल के रहने वाले है । नौ जून 1933 को चिरंजी लाल के घर जन्मे बचपन का नाम हरीराम की उम्र जब 14 माह की थी तो उनकी माह का देहांत हो गया। उस समय उनके बड़े बाबा रामजी दास उन्हें अपने गांव सालवान ले गए।
शेडनेट और पॉलीहाउस दोनों में क्या है अंतर? चलो जानते है
Satsang: स्वामी शरणानंद महाराज के सत्संग में गए तो मन बैरागी हो गया
चौथी कक्षा की पढ़ाई के बाद फिर करनाल अपने पिता के पास आ गए। 1998 में राजस्थान के भरतपुर में स्वामी शरणानंद महाराज के सत्संग में गए तो मन बैरागी हो गया। इससे पहले स्वामी शरणानंद से 1953 में मले थे तभी से मानव सेवा संघ वृंदावन से जुडे गए थे और समाजसेवा करने लगे। उसके बाद 1966 में स्वामी प्रेममूर्ति ने जिनके पास बेटियां थी और लेकिन धन के अभाव में उनका विवाह नही करवा पा रहे थे तो उन गरीब परिवारों की बेटियों में मदद करने का फैसला लिया संख्या बढ़ने लगी तो सामूहिक विवाह करवाने लगे।
परिवार खुद रिश्ते करते है तय
स्वामी प्रेममूर्ति ने बताया कि पिरवार खुद रिश्ते तय करते है ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न रहे। वह अपनी देखरेख में पंडितों से लेकर स्वागत नाश्ता, भोजन और जरुरत के सामान की व्यवस्था करते है। शहर के दानी सज्जन शादी में आकर जरुरत का सामान भी दे जाते है।घर की हर जरुरत का सामान गिफ्ट में स्वामी प्रेममूर्ति ने बताया कि जरुरतमंद की बेटी की शादी में सुबह नाश्ते से लेकर भोजन और बैंड बाजे फेरों के साथ कन्या दान और घर की हर जरुरत का सामान दया जाता है ताकि हमारी बेटी को कोई परेशानी न आए।
सिर्फ गंगा स्नान नहीं ऋषिकेश के इन प्रसिद्ध मंदिरों के भी करें दर्शन
Satsang: इस नंबर पर करे संपर्क
यदि किसी भी परिवार को बेटी की शादी धन के अभाव में नही हो रही और रिश्ता तय हो गया हो तो मानव सेवा संघ में स्वामी प्रेममूर्ति से मिल सकते है और 9416467999 नंबर पर संपर्क कर सकते है।