Self Expression Tips: आज की भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई परेशान है, परेशानी तो ठीक लेकिन कोई भी अपनी मन की भावना को दूसरे के सामने रखने से बचता है ऐसा क्यो उनका लगता है कि अगर में ये बात उनके सामने रख दूंगा तो मजा होगा। लेकिन ऐसा भी नही है कि आप न बोले ओ सामने वाला समझ जाए। कई बार कार्यालय में आपको अपनी इस कम बोलने की आदत के वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है.
या फिर अपने हक की लड़ाई लड़ने केब लिए भी आप वहां बोल ही न पाते हो. ये समस्या केवल आप की ही नही, ऐसे बहुत सारे लोग हैं अपने दिल की बात खुलकर किसी को बता नहीं पाते. जिस कारण समाज में उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाता जिसके लिए वो हकदार हैं.
PM Suraksha Bima Yojana साल में 20 रुपए देकर 2 लाख की सुरक्षा गरीबों के लिए संकटमोचक
सेल्फ एक्सप्रेशन क्या है
सेल्फ एक्सप्रेशन व्यक्ति के नजदीक होनेवाली प्रक्रिया का हिस्सा है. जिसे खुलकर लोगों के सामने जाहिर करना बहुत जरूरी भी होता है. बोला जाए तो व्यक्ति की क्रेटिंव कला और कल्पना को ही सेल्फ एक्सप्रेशन कहते हैं.
- Advertisement -
Captain Meenu Beniwal की मदद से ग्राम पंचायत मोजू की ढाणी में निःशुल्क 500 लोगों की आंखों की जांच
Self Expression Tips: खुद की भावनाओं को करे जाहिर
अपना आत्मविश्वास बढ़ाए, जैसे ही आप अपने मन और दिल की बात लोगों के सामने रखते है वैसे ही आपके अंदर आत्मिवश्वास बढ़ता जाता है.
Luxurious Hotel: पानी के अंदर बना शानदार होटल! नही किसी महल से कम, बाहर दिखती है मछलियां
Self Expression Tips: अपनी आप से करे बात
हमेशा किसी दूसरे के साथी के माध्यम से बात ने रखे, बल्कि अपने आप पर यकीन कर खुद अपनी बात रखे। बिना बोले आप जो कहते हैं उसे समझना किसी के लिए लगभग असंभव है। अगर आप खुलकर अपनी बात नहीं रखेंगे तो जाहिर सी बात है कि कोई आपको कैसे समझ पाएगा। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बात को समझें और सराहें तो इसके लिए आपको बिना झिझक अपनी बात रखनी चाहिए।