Shah Rukh-Diljit: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने नए प्रोजेक्ट डॉन का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ हाथ मिलाया है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर करके फैंस को जानकारी दी है कि वो किंग खान की गद्दी संभालने के लिए तैयार हैं। दिलजीत दोसांझ ने जो टीजर वीडियो शेयर किया है, उसमें किंग खान की आवाज भी सुनने को मिल रही है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘अगर सबसे ऊपर टिके रहना है तो मां की दुआएं चाहिए।’
Shah Rukh-Diljit: गाने के लिए साथ आने का फैसला
बॉलीवुड कमबैक या बिग बॉस पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी
अगर आप कन्फ्यूज हो गए हैं कि डॉन में अचानक से दिलजीत दोसांझ की एंट्री कैसे हो गई है तो बता दें कि किंग खान और दिलजीत दोसांझ ने डॉन फिल्म सीरीज के लिए हाथ नहीं मिलाया है बल्कि इन दोनों ने डॉन (Don Song) नाम के गाने के लिए साथ आने का फैसला किया है। किंग खान और दिलजीत दोसांझ का ये नया गाना जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।
क्या रणवीर सिंह तकते रह जाएंगे मुंह, डॉन बन जाएगा कोई दूसरा स्टार
आपकी 6 खराब आदतें रिश्तों में घोल रही जहर; आज ही छोड़ दें ऐसा करना
अगर आप सोच रहे हैं कि दिलजीत दोसांझ के ऐलान के बाद रणवीर सिंह मुंह तकते रह जाएंगे
तो आप पूरी तरह से गलत हैं। फरहान अख्तर ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया है कि वो
डॉन 3 का निर्माण रणवीर सिंह के साथ करेंगे, जिसकी स्क्रिप्ट पर वो इन दिनों काम कर रहे हैं।
फिल्म डॉन 3 की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होनी थी लेकिन कुछ कारणों से फरहान ने
इसे अगले साल के मध्य से शुरू करने का फैसला लिया है। इतने समय में रणवीर सिंह अपने
बाकी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे और पूरी तरह से फ्री होकर डॉन 3 के लिए कमर कसेंगे।
NEWS SOURCE Credit : timesnowhindi