Virat Kohali: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मैच जीतने के बाद बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली ने कहा कि उनमें काफी टी-20 क्रिकेट बाकी है। कोहली ने कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है।
लेकिन उनमें काफी खेल बाकी है। वह अब आंकड़े और अचीवमेंट्स नहीं, टीम की जीत के लिए खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ विराट ने 77 रन की पारी खेली और टीम को 177 रन का टारगेट चेज करवाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे और ऑरेंज कैप भी हासिल की।
Delhi में प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
सिर्फ दो मैच हुए, ओवर एक्साइटेड ना हों
विराट ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ‘ओवरएक्साइटेड न होना, अभी बस 2 ही मैच हुए हैं। लोग स्टैट्स और अचीवमेंट्स की बातें करते हैं, लेकिन बाद में यादें ही बाकी रह जाती हैं। राहुल (Rahul Drevid) भाई भी कहते हैं की जब आप क्रिकेट की फील्ड पर उतरते हैं तो दिल खोलकर खेलते हैं।
- Advertisement -
फैंस के सामने जब आप दिल खोलकर खेलते हैं तो आप अच्छी यादें बनाते हैं, आप इन्हें करियर खत्म होने के बाद भी याद करना चाहते हैं। फैंस का प्यार, रिश्ते और टीम (Team) का सपोर्ट सालों से मुझे मिल रहा है इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।’
किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे होते हैं डार्क सर्कल
Virat Kohali: विकेट गिरने पर खिलाडी को कंडीशन समझना जरूरी
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं ओपनिंग कर रहा हूं और ओपनर के रूप में टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाना वो मेरी जिम्मेदारी बनती है। जब लगातार विकेट गिरेंगे तो आपको कंडीशन भी समझना जरूरी है।
आप खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हो सकते। पिच बैटिंग के लिए उतनी भी अच्छी नहीं थी, यहां रन बनाना मुश्किल था, तब मैंने समझा कि यहां क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर ही रन बनाए जा सकते हैं।
किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती?
- Advertisement -
मुझमें टी-20 बाकी है
मुझे लगता है कि मेरा खेल अब भी बाकी है। मैं अब भी मैच जिता सकता हूं। मैं कवर ड्राइव को गैप में अच्छे से खेलता हूं, लेकिन अर्शदीप और रबाडा मुझे इस शॉट को आसानी से खेलने नहीं देंगे। इन दोनों के सामने बाउंड्री ढूंढनी पड़ती है और आगे निकलकर इनसाइड आउट शॉट खेलना पड़ता है।’