Decorate Rampath: क्या आपको पता है कि अयोध्या के रामपथ और धर्मपथ पर फूलों की सजावट कहां और किसे मिली है. वैसे तो देश में कई लोग फूलों की खेती करते हैं. लेकिन रामपथ को सजाने की जिम्मेदारी भोपाल की एक नर्सरी को मिली है.
पहले प्रेमी से आई तंग दूसरे से करा दी हत्या, पति-पत्नी और 2 बॉयफ्रेंड
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरों से तैयारियां चल रही है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सभी जोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
भाजपा नेता के घर पर पड़ी ED की रेड, बड़ी मुश्किलें
- Advertisement -
Decorate Rampath: रामलला के दर्शन
राम भक्त रामपथ-धर्मपथ से चलते हुए रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. वहीं, सड़क के बीच में लगे डिवाइडर पर भोपाल के फूलों से सजावट की जाएगी. भोपाल की निसर्ग नर्सरी को अयोध्या से 50 हजार पौधों का आर्डर मिला है.
Bastada Toll Plaza पर ट्रक में घुसी दो बाइकें एक की हालत गंभीर
किस तरह के फूलों का मिला ऑर्डर?
आपको बता दें इसमें करीब 35,000 पौधे बोगनवेलिया है और 15,000 पौधे न्य किस्म के पौधों का आर्डर मिला है. नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौर ने इस बारे में जानकारी दी है.
सराफा बाजार में आई बड़ी गिरावट, जाने 1 तोले का भाव
Decorate Rampath: 5 अलग-अलग रंग में है ये फूल
नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक, बोगनवेलिया के फूल 5 अलग-अलग रंग के होते हैं. इसमें अब तक 35,000 पौधों को अयोध्या भेजा जा चुका है. अयोध्या के रामपथ और धर्मपथ पर सजावट के काम को उनके भाई रामप्रकाश राठौर देख रहे हैं.
- Advertisement -
सिर्फ गंगा स्नान नहीं ऋषिकेश के इन प्रसिद्ध मंदिरों के भी करें दर्शन, सुकून और शांति का होगा अनुभव
क्यों चुना बोगनवेलिया के फूल को?
रामकुमार राठौर के मुताबिक बोगनवेलिया के फूलों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा यह पौधा तेज गर्मी को भी झेल सकता है. इसके अलावा गर्मी में भी यह फूल फलता-फूलता रहता है.
मोनालिसा के फैंस के लिए दुःख भरी खबर
- Advertisement -
Decorate Rampath: मेंटेनेंस राशि का नहीं लेंगे चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके भाई बड़ी-बड़ी संस्थाओं में हॉर्टिकल्चर का ठेका लेते रहते हैं और उस पर काम करते हैं. इसके अलावा वह फूलों के रखरखाव का भी चार्ज लेते हैं. वहीं, राम मंदिर में फूलों की सजावट के लिए उन्होंने मेंटेनेंस के रूप में एक भी रुपया नहीं लिया है.