Diamond crossing: भारत में कई किलोमीटी की रेलवे लाइन बिछी है जहां पटरियां ही पटरियां है। कही पटरी के किनारे दुकाने लगती है तो कही घर बने हुए है। पटरियां कहीं साथ-साथ चलती हैं तो कहीं एक-दूसरे को क्रॉस भी करती हैं.
लेकिन, पूरे भारत में केवल एक ही ऐसी जगह है, जहां चार पटरियां एक ही जगह क्रॉस कर रही हैं. डायमंड का आकार है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिले को देंगे करीब 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
डायमंड का आकार बनाता
यह रेलवे क्रॉसिंग सिर्फ महाराष्ट्र के नागपुर में ही है. इसे डायमंड क्रासिंग (Diamond crossing( कहते हैं. इसे देखकर आपका सिर घूम सकता है कि आखिर सभी दिशाओं से ट्रेनें गुजरने के बावजूद टकराती क्यों नहीं.
डायमंड क्रासिंग को देखने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं. एक जगह खड़े होने पर चारों दिशाओं में पटरियां नजर आती हैं. चारों ओर से ही यहां ट्रेनें आती हैं. डायमंड क्रॉसिंग 24 घंटे खुली रहती है. लेकिन यहां आम लोगों को अधिक देर रूकने नहीं दिया जाता है. सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के पास खड़े होना ठीक नहीं होता, इसलिए रेलवे किसी को यहां ज्यादा देर खड़े नहीं होने देता.
बिहार इंटर छात्रा की कॉपी हुई वायरल, प्यार जल्दी नहीं होता…
Diamond crossing: Diamond crossing: डायमंड क्रॉसिंग क्या हैं
अक्सर जो रेलवे ट्रैक होते हैं, इसमें एक ही लाइन में ट्रैक होते हैं और एक ही दिशा में पटरियां एक दूसरे को क्रॉस करती हैं. डायमंड क्रॉसिंग में क्रॉस की तरह रेलवे ट्रैक एक दूसरे को काटते हैं. डायमंड क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक होते हैं. ये दो दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते हैं. ये सड़क के चौराहे की तरह नजर आता है.
जिन पर निर्भर हैं मां-पिता और बच्चे, ऐसी कामकाजी लड़कियां फाइनेंशल प्लानिंग करें
चारों ओर से आती है रेल
चार दिशाओं से आ रहे ट्रैक पर अलग-अलग रेलों के रूट तय हैं. पूर्व दिशा में गोंदिया से एक ट्रैक आता है, जो कि हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन है. एक ट्रैक दक्षिण दिशा से आता है तो उतर दिशा के ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें आती हैं.
इसी जगह पर पश्चिमी मुंबई से भी एक ट्रैक आकर मिल रहा है. हालांकि, एक ही समय पर दो ट्रेनों का क्रॉस करना संभव नहीं है. इसलिए क्रॉसिंग पर ट्रेनों के गुजरने का समय अलग-अलग है. रेलवे का टाइम मैनेजमेंट सिस्टम इतना मजबूत है की वह कोई दुर्घटना होने नहीं देता और डायमंड क्रॉसिंग पर ट्रेनें आराम से गुजरती रहती हैं।