Former minister Devendra Babli: हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना से BJP उम्मीदवार पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को किसानों से माफी मांगी। किसानों की पंचायत में पहुंचे बबली ने किसान नेताओं को माफीनामा सौंपा और हाथ जोड़े।
बता दें कि 12 मार्च को जब भाजपा-JJP की गठबंधन सरकार में बबली पंचायत मंत्री थे तो विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी किसानों से धक्कामुक्की हो गई थी। जिस मामले में किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए।
हालांकि बबली ने भरोसा दिलाया कि वे सभी केस रद्द करवा देंगे। वहीं किसानों ने कहा कि बबली को किसानों को धक्के मारने और पर्चे रद्द कराने में माफी दी गई है। उनका चुनाव में कोई समर्थन नहीं होगा। भाजपा का विरोध आगे भी जारी रहेगा।
जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को मिला भारी जनसमर्थन
6 महीने पहले हुई थी किसानों-बबली में हुई थी धक्का मुक्की
इसी साल 12 मार्च को बतौर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जाखल में PM नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पहुंचने से पहले किसानों ने उनका घेराव कर दिया। बबली से किसान आंदोलन और बाढ़ से जुड़े मुआवजे पर सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसको लेकर हंगामा मच गया। किसानों और बबली में धक्कामुक्की शुरू हो गई।
Former minister Devendra Babli: राजनीति करते हैं कहा था पहले
जिस समय बबली इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तो दूसरी तरफ उनकी मंत्री की कुर्सी जा रही थी। इसी दिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटा था। बबली के मंच के सामने भी किसान पहुंच गए थे और नारेबाजी की थी।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बबली ने उस समय कहा था कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर किसानी व किसानों को बदनाम कर रहे हैं, ऐसा न करें। उन्होंने कहा था कि किसानों की मांगों पर 4 दिन पहले ही वे नारेबाजी करने वाले लोगों के साथ चांदपुरा रेस्ट हाऊस में मिले थे, उनकी मांगों पर गौर किया जा रहा है। 2-4 भाई यहां नारेबाजी कर किसानों को बदनाम न करें। इस तरह की घटिया राजनीति कुछ लोग करते हैं, कमरे में कुछ और बाहर कुछ और करते हैं।
Innova को टकर देने आ रही है Tata Blackbird; मिलेंगे तगड़े फीचर्स
किसानों की पीड़ा मुझसे अच्छा कोई नहीं समझ सकता
आज शुक्रवार को हुई किसान पंचायत के बाद देवेंद्र बबली ने कहा कि किसान संगठनों से हुई बैठक में
कुछ मसले हल किए गए। मैं किसान का ही बेटा हूं और जो शब्द उनके किसानों को अच्छे नहीं लिए, वो
वापस लेते हैं और माफी मांगते हैं।
किसानों की पीड़ा उनसे अच्छा और कोई नहीं जान सकता। मैं यह नहीं जता पाया कि मैं उनके साथ हूं।
उनके खिलाफ जो सारे मुकदमे हैं, रूटीन प्रोसेस के बाद वे खारिज हो जाएंगे।
Dushyant Chautala से बहस करते दिखे कबड्डी प्लेयर पर हुआ हमला
Former minister Devendra Babli: किसान नेता बोले- BJP को हराकर रहेंगे
इस मामले में किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है। उसे हराने को एड़ी
चोटी का जोर लगाएंगे। देवेंद्र बबली ने 12 मार्च को जाखल में सवाल पूछ रहे किसानों को धक्के मारे और
उन पर मुकदमे बनवाए।
इस मामले में आज बबली ने पंचायत में माफी मांगी है, पंचायत में बड़े-बड़े मसले सुलझ जाते हैं, लेकिन
इसका मतलब ये नहीं कि बबली को समर्थन होगा। किसान अपना विरोध जारी रखेंगे।
सैलजा की चुप्पी से हरियाणा में कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें
JJP छोड़ी, कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो BJP में आए बबली
देवेंद्र बबली 2019 में JJP से चुनाव जीते थे। इसके बाद प्रदेश में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार
बनी तो उन्हें पंचायत मंत्री बनाया गया। साढ़े 4 साल वे मंत्री रहे। गठबंधन टूटने के बाद हुए लोकसभा
चुनाव में उन्होंने जजपा से बगावत कर दी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से कांग्रेस सांसद चुनीं
गईं कुमारी सैलजा के समर्थन का दावा किया।
इसके बाद वे कांग्रेस से टिकट मांगने गए थे। हालांकि सैलजा की पैरवी काम नहीं आ पाई। कांग्रेस ने
उन्हें इनकार कर दिया। इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें टोहाना से टिकट दे दी।