Income Tax Officer: हरियाणा के करनाल में आयकर विभाग के एक अधिकारी के साथ प्लॉट खरीदने पर 31.40 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर को आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों को असली बताकर बयाना लिखवा दिया।
जब पीड़ित अधिकारी को फर्जीवाड़े की भनक लगी और अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी करनाल को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सतबीर मान के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।
15 वर्ष में होली के अवसर पर रिलीज हुई ये 13 फिल्में, तीन फिल्मों ने की बंपर कमाई
फर्जी दस्तावेज देकर अपने आप को प्लॉट मालिक बताया
कैथल के सेक्टर-6 निवासी सुदेश कुमार करनाल के आयकर विभाग में सेवारत हैं। गांव भूसली के प्रॉपर्टी डीलर मदन लाल के मार्फत करनाल के असंध रोड पर 220 वर्ग गज का प्लॉट खरीदना था। प्रॉपर्टी डीलर को आरोपी सतबीर मान ने फर्जी दस्तावेज देकर अपने आप को प्लॉट मालिक बताया था।
- Advertisement -
4 जुलाई 2023 को 14500 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से 31.90 लाख रुपए का इकरारनाम तय हुआ। बयाना के तौर पर 24 लाख रुपए RTGS व 7 लाख 40 हजार रुपए नकद दिए गए और बकाया 50 हजार रुपए की राशि रजिस्ट्री के वक्त देने की बात तय हुई।
करनाल से लड़की लापता! घर से 2.95 लाख की नकदी व आभूषण भी गायब
Income Tax Officer: प्लॉट और किसी का निकला
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मैं प्लॉट पर गया तो वहां पर पड़ोसियों के माध्यम से पता चला कि यहां पर किसी सतबीर मान या फिर बलविंद सिंह के नाम पर प्लॉट ही नहीं है। जिसके बाद मुझे शक हुआ और मैंने रिकॉर्ड निकलवाया तो मामले का खुलासा हुआ।
फर्जी दस्तावेजों के बारे में पॉपर्टी डीलर को भी नहीं पता चला। जिसके बाद मैंने आरोपियों से प्लॉट पर कब्जा दिलवाने और रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो उन्होंने प्लॉट की मलकियत हासिल कर रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया।
जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि होली पर घर में लाए ये चीजे
- Advertisement -
बयाना राशि की दोगुनी रकम देने से भी मना कर दिया
अगर, प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवा पाए तो बयाना राशि की दोगुनी रकम अदा करेंगे। लेकिन बाद में आरोपियों ने बयाना राशि की दोगुनी रकम देने से भी मना कर दिया और रजिस्ट्री भी नाम नहीं करवाई।
पीड़ित ने बताया कि जब मैंने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि आरोपियों ने पैसे ऐंठने के लिए फर्जी व झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। जब आरोपियों से पैसे मांगे गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
सरकार की थोड़ी सी मदद से कारोवार में हर महीने होगा लाखों का मुनाफा
- Advertisement -
Income Tax Officer: जांच कर रही पुलिस
सिटी थाना के जांच अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी के नाम पर 31.40 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।