Ram Darbar: सनातन धर्म मंदिर रामनगर में जश्न का माहौल रहा। कार्यक्रम में पहुंची दीदी दीप मला ने अपनी सुरमई आवाज से भजनों का गुणगान किया और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शुरुआत हुई मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे। इसके बाद दीदी दीपमाला ने एक के बाद एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और श्रद्धालु राम कृष्ण के भजनों की मस्ती में गोते लगाने लगे।
कलाकारों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मोह लिया
इससे पहले ओम नमः: शिवाय परिवार की ओर से ओम नमः: शिवाय का सामूहिक जाप किया गया। शरणम, नमो शरणम, शिवाय शरणम, भोले बाबा शरणम से शिव स्तुति की संगीतमयी शुरुआत हुई। कलाकारों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मोह लिया।
- Advertisement -
राम नाम की माला से वीर बजरंगी को भी रिझाया
सावधान! नार्मल न समझें नाक से खून आना, हो सकते है ये जानलेवा कारण
श्रद्धालुओं ने पहले भोले बाबा को फूलों के श्रृंगार से सजाया फिर हर हर महादेव के जयकारे लगाकर भोलेनाथ को रिझाया। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर राम नाम की माला जपी गई। राम नाम की माला से वीर बजरंगी को भी रिझाया।
चमत्कारी है काले घोड़े की नाल, जानिए इससे होने वाले फायदे और नुकसान
Ram Darbar: सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद
भजनों के बाद प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। जाप परिवार के सेवक संजय टिक्का ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
इस तरीके से पहन लें काला धागा, राहु-केतु तक के प्रकोप से मिलेगी राहत!
- Advertisement -
शिव भक्त नरेश छाबडा, अनिल, सतीश शर्मा, शंटी सचदेवा, रोहित ग्रोवर, कपिल ढल, अशोक दुआ व इंद्रजीत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।